19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब निरीक्षणकर्ता प्रतिदिन दो फोटो खींचकर पोर्टल पर करेंगे अपलोड

अब निरीक्षण के क्रम में नोट कैम से शौचालय का प्रतिदिन दो फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.

दरभंगा. विद्यालयों के लिए हाउस कीपिंग की व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाने के लिए अब निरीक्षण के क्रम में नोट कैम से शौचालय का प्रतिदिन दो फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. यह व्यवस्था छह मई से लागू किया जा रहा है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के असैनिक कार्य प्रबंधक ( प्रभारी) भोला प्रसाद सिंह ने इस आशय का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों की साफ-सफाई के लिए हाउस कीपिंग की व्यवस्था की गयी है. इसे आउट सोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है. इस व्यवस्था से अपेक्षा है कि विद्यालय परिसर, वर्ग कक्ष तथा शौचालय साफ-सुथरा रहेगी. इससे अधिक कारगर बनाने के उद्देश्य से विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में हाउस कीपिंग की व्यवस्था का लगातार अनुश्रवण कर अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने इसके लिए प्रतिदिन निरीक्षण कर्ताओं के द्वारा मुआयना के क्रम में शौचालयों का नोट कैम से खींचा हुआ दो फोटोग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. असैनिक कार्य प्रबंधक ने कहा है कि इसे राज्य स्तर पर समेकित कर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के समक्ष पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर हाउस कीपिंग फोटो अपलोड लिंक के नाम से स्कूल मॉडल के अंदर फोटो अपलोड करने के लिए निर्देश दिए हैं. बताते चले प्रतिदिन विद्यालयों कर निरीक्षण लगातार जारी है. ग्रीष्मावकाश में भी निरीक्षणकर्ता के साथ शिक्षकों व उपस्थिति पंजी का नोट कैंम के माध्यम से फोटो लिया जा रहा है तथा इसे अपलोड किया जाता है. निरीक्षण प्रतिवेदन में हाउस कीपिंग व्यवस्था की जानकारी भी प्रतिदिन दी जा रही है. किंतु नई व्यवस्था के तहत अब हाउस कीपिंग के तहत शौचालय का नोट कैंम के माध्यम से फोटोग्राफ्स को लेने एवं इसे अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel