घनश्यामपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के तुलसीपुर टोला वार्ड संख्या 11 में रविवार देर रात आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये. इस घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की अनुमान लगाया गया है. आग की चपेट में आने से दो गाय गंभीर रुप से झुलस गयी. वहीं लगभग दस मन धान जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि विंदेश्वर बात्तर, राम स्वरुप बात्तर व सुरेश बात्तर रविवार रात खाना खाकर अपने घरों में सो रहे थे. देर रात विंदेश्वर बात्तर के घर से आग की लपटें उठनी शुरू हई. ग्रामीणों ने आग देखकर शोर मचाया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि रास्ता नहीं होने की वजह से अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी. स्थानीय लोगों ने नदी के पानी का उपयोग कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल गई है. जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सरकारी अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

