दरभंगा. फेकला थाना क्षेत्र निवासी युवती की ओर से महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें एक स्थानीय युवक पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि आरोपित युवक विगत कई माह से शादी का झांसा देकर उसका यौनशोषण कर रहा है. अब दवाब देने पर वह शादी से इंंकार कर रहा है. पीड़िता का कहना है कि आरोपित के परिजनों को कहने पर वह भी मारपीट करने लगते हैं. इस संबंध में पूछने पर महिला थाना की थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

