दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने बहादुरपुर प्रखंड कार्यालय में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. विशेष रूप से बैटरी चालित मोटर ट्राइसाइकिल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि की समीक्षा की गई. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए. प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर लाभुकों का चयन एवं लाभ वितरण सुनिश्चित किया जाए. इसे लेकर बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र भूमि चिन्हित की जाए. साथ ही जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध निष्पादन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ के अलावा सीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, लेडी सुपरवाइजर सहित समाज कल्याण विभाग के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

