Darbhanga News: दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय के जनकनंदिनी छात्रावास में रविवार को महिला मंच की ओर से मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन डॉ ममता पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया. इसमें डॉ पांडेय ने माता-पिता से दूर छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही छात्राओं को जीवन में मां के स्थान से अवगत कराया. संचालन डॉ निशा तथा डॉ साधना शर्मा ने किया. मंच संयोजिका डॉ एल सविता आर्या ने छात्राओं को मातृ दिवस पर व्यवहारिक जीवन में मां के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें ईश्वर का दूसरा रूप बताया. उन्होंने मां की ममता व वात्सल्य प्रेम को अमूल्य बताया. छात्रा गुंजन, नेहा, आकांक्षा पूजा, अंजना, शोध छात्रा ज्योति समेत अन्य ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

