Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव में चोरी की मोबाइल के साथ एक नाबालिग लड़के को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर शोभन निवासी मंजय कुमार ने सिमरी थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि 18 मई की रात लगभग दो बजे तेज आवाज आने पर नींद खुली तो देखा कि बिस्तर से मोबाइल गायब है. इस बीच घर के बाहर हो-हंगामा सुनकर निकला तो अपना मोबाइल नाबालिग लड़के के जेब में देखा. लहेरियासराय थाना के भीगो जमालपुर का रहने वाला नाबालिग लड़के ने तलाशी के दौरान चाकू से हमला करने का प्रयास भी किया. उसके साथ तीन अन्य युवक था, जो फरार हो गया. घटनास्थल से बजाज बाइक बरामद कर थाना के हवाले कर दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि कुछ चोर को मोबाइल व बाइक के साथ ग्रामीणाें ने पकड़ कर रखा है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि आरोपित के आधा दर्जन महिला-पुरुष सगे- सबंधी उसे अपने साथ ले जाने पहुंचे थे, जिसे पकड़ लिया गया. उन छह लोगो में तीन महिला व दो नाबालिग को थाना पर पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया गया है. जब्त बाइक का सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है