Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय पुलिस ने सनहपुर गांव में दुर्गा मंदिर के निकट एक घर के कमरे में संचालित अवैध विदेशी शराब निर्माण की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. चार बाइक के साथ स्थानीय तस्कर बालबोध मिश्र के पुत्र विवेक कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कमतौल अंचल के पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि मद्यनिषेध इकाई पटना की सूचना के सत्यापन के लिए बुधवार की देर रात 2.45 बजे सनहपुर दुर्गा मंदिर के निकट पुलिस पहुंची. वहां बाइक के साथ एक घर के बाहर कुछ युवक खड़े थे. पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर विवेक कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि इस घर में हमलोग कच्चा माल बाहर से मंगवा कर मिनी शराब फैक्ट्री चलाते हैं. खुदरा विक्रेता के माध्यम से सप्लाई करते हैं. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर विधिवत तलाशी लेने पुलिस गयी तो तीन कमरे के घर में दो में ताला बंद था एवं एक खुला हुआ था. आंगन से 750 एमएल की ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की 119 बोतल शराब, दो पैकेट शराब का ढक्कन, 62 पीस रैपर, दो बोरा खाली प्लास्टिक बोतल, कोल्ड ड्रिंक की छह बोतल, किनलेय पानी की 45 बोतल, केमिकल तरल पदार्थ, दो प्लास्टिक के जार में स्प्रीट 55 लीटर, तरल पदार्थ 30 लीटर बरामद किया गया. इसके अलावा गिरफ्तार युवक के पास से टच स्क्रीन दो मोबाइल, फोन पे का स्कैनर सहित चार बाइक को स्थानीय गवाह के समक्ष जब्त किया गया. गृहस्वामी का नाम अशोक मिश्र बताया गया है. इसका सत्यापन चौकीदार द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से अशोक मिश्र के मकान में मिनी शराब फैक्टरी चलाना, बाहर से कच्ची सामग्री मंगवाकर शराब निर्माण कर खुदरा विक्रेता के हाथों होम डिलीवरी करना अपराध है. पुलिस इससे जुड़े बड़े रैकेट का पता लगा रही है. गिरफ्तार युवक विवेक आर्म्स एक्ट व बाइक चोरी सहित कई आपराधिक मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है