Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर गणेश पूजा (27 अगस्त से 07 सितंबर) के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर 180 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है. कहा है कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. यातायात पुलिस उपाधीक्षक से कहा गया है कि पूजा की समाप्ति तक भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति सुबह छह से रात 10 बजे तक की जाये, ताकि आवागमन सुचारू रह सके. खुद भी भ्रमणशील रह कर व्यवस्था का अनुश्रवण करते रहने को कहा है.
पूजा स्थल के आस-पास बड़े एवं छोटे वाहनों का परिचालन एवं पार्किंग नहीं
थानाध्यक्षों से कहा गया है कि पूजा स्थलों पर वाच टावर लगा लें. सीसीटीवी से निगरानी करें. अफवाह फैलाये जाने से उत्पन्न आकस्मिक भगदड़ की घटनाओं को रोकने के लिये पूजा स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने को कहा गया है. पूजा स्थल के आस-पास बड़े एवं छोटे वाहनों का परिचालन एवं पार्किंग नहीं करने देने का निर्देश दिया गया है.
जिला नियंत्रण कक्ष का गठन
जिला नियंत्रण कक्ष का गठन कर दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष, सहायक नियंत्रण कक्ष, प्रमुख पूजा स्थलों पर एम्बुलेंस एवं चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी सुविधाओं के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में पूजा की समाप्ति तक अग्निशमन विभाग का दल तैनात रहेगा. बिजली विभाग को निर्देशित किया गया है कि पूजा पंडालों में बिजली बायरिंग की जांच कर लें.
एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारी
एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. वहीं सभी बीडीओ, सीओ एवं इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र के प्रभार में रहकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बहाल रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

