Darbhanga News: दरभंगा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के 11 जून तक के मौसम पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. सात जून की सुबह तक उत्तर- पश्चिम बिहार के कुछ स्थानों मुजफ्फरपुर, सारण, पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण में हल्की वर्षा की संभावना है. इसके बाद मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है. अगले तीन दिनों में तापमान में 02 से 04 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 से 39 एवं न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है. बेगूसराय जिले में पछिया हवा चल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

