Darbhanga New : दरभंगा. रामबाग खादी भंडार में होली मिलन सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी का नागरिक अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ मंत्री संजय सरावगी एवं विनोद कुमार मिश्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया. अध्यक्षता उपेंद्र झा ने की. मंत्री संजय सरावगी को मिथिला पेंटिंग आदि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि खादी का होली से परंपरागत संबंध रहा है. लोग खादी का सफेद परिधान पहनकर होली खेलते आए हैं. जैसे रंगों के बिना जिंदगी की कल्पना बेमानी है, वैसे ही स्वदेशी खादी के बिना. कहा कि खादी को बढ़ावा मिलने से रोजगार के साथ पर्यावरण संरक्षण होता है. खादी एक भावना है. रंग और भावना का मेल ही जिंदगी को पूर्णता प्रदान करता है. खादी भंडार के संयोजक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू वह शख्सियत हैं, जिन्होंने खादी पहना ही नहीं अपितु खादी को अपने जीवन में ढाला. आज खादी को प्रोत्साहित करना जरूरी है. उपेन्द्र झा ने कहा कि खादी कि विरासत को आने वाली पीढी के लिये बचा के रखना है. हमें युवा पीढी को खादी के महत्व के बारे में समझाना पडेगा कि खादी क्यों पहनें. खादी पार्षद सोनी पूर्वे ने लोगों से सौहाद्र और प्रेम के साथ होली खेलने की अपील की. सभी लोगों ने खादी से बने उत्पादों की प्रदर्शनी देखी. प्रदर्शनी में खादी के कपड़े, हैंडबैग, ग्रामोधोगी उत्पाद अदौरी, चरौरी, आचार, पापड़, मिथिला पेंटिंग से बने उत्पाद और अन्य सामान शामिल थे. खादी वस्त्रों पर दिए जा रहे 25 प्रतिशत छूट का लाभ उठाया. समारोह में विवेकानंद चौधरी, अमरनाथ झा, विकास झा, शत्रुघ्न साह, टुनटुन मंडल, सुरेश सिंह, अजय कुमार, चंदन मिश्र, मो. कलाम अंसारी, सुनील झा, सुमित कुमार, शिवेश शिवम, आदित्य, अभिषेक आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है