Darbhanga News: जाले. प्रदेश के नगर विकास व आवास मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने जाले नगर परिषद को 14 करोड़ 70 लाख आठ हजार सात सौ रुपये की सौगात दी है. इससे जल-जीवन-हरियाली के तहत दो तालाब के जीर्णोद्धार सहित नाला व सड़क निर्माण किया जायेगा. मालूम हो कि गत कुछ वर्षों से जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा में कमी आ गयी है. इससे भू-गर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसे देखते हुए नगर परिषद के वार्ड 25 स्थित धोबही पोखर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 94 लाख 15 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके लिए 58 लाख 24 हजार पांच सौ रुपये सहायक अनुदान के लिए स्वीकृत की गयी है. वहीं लतराहा पुरानी पोखर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 89 लाख 14 हजार सात सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके लिए 56 लाख 74 हजार 410 रुपये सहायक अनुदान के लिए स्वीकृत की गयी है. दूसरी ओर सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए थाना से जाले हाट, महादेव मंदिर भताही होते हुए जाले बेलदार टोली एसएच-97 तक 10 करोड़ 59 लाख 17 हजार की राशि से सड़क व नाला निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके लिए लिए तीन करोड़ 59 लाख 17 हजार की राशि सहायक अनुदान के लिए स्वीकृत की गयी है. वार्ड छह में जफर हसन के घर से सुभाष चौक तक आरसीसी नाला का नव निर्माण के लिए 27 लाख 62 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इसके लिए भी सात लाख 62 हजार की राशि अग्रधन के लिए स्वीकृत की गयी है. वहीं मंत्री के अनुशंसा पर दरभंगा बुडको द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड दो स्थित मंगल सिंह के घर से रेलवे ट्रैक खट्टर बैठा के घर तक पीसीसी सड़क व नाला का नवनिर्माण के लिए 45 लाख 32 हजार पांच सौ 81 की प्रशासनिक स्वीकृति तथा अग्रधन के लिए 90 हजार सात सौ राशि की निविदा निकाली गयी है. इस सड़क व नाला के निर्माण हो जाने से वर्षों से सड़कविहीन इस मुहल्ला के रजक समुदाय को पीसीसी सड़क की सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

