Darbhanga News: दरभंगा. विधान सभा चुनाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है. जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय में गुरुवार को कई मतदाताओं को इवीएम मशीन के माध्यम से हैंड्स-ऑन कर मतदान करने की प्रक्रिया बतायी गयी. सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर दो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संस्थापित कर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है. बताया गया है कि अभी तक सैकड़ों महिला एवं पुरुष मतदाता इसका लाभ लिए हैं. आज जिले की 20 से अधिक महिला मतदाताओं ने भी जानकारी हासिल की. मास्टर ट्रेनर ने बारी-बारी से इवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रिया का प्रायोगिक अभ्यास कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

