Darbhanga News: दरभंगा. राहुल गांधी की प्रस्तावित वोटर अधिकार रैली को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को चार फीडर शटडाउन पर रहेंगे. बेला उपकेंद्र का कटहलबाड़ी व इमरजेंसी फीडर तथा नाका एक पीएसएस का बाजार समिति फीडर बंद रहेगा. इस वजह से सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान बेला, परमेश्वर चौक, बाघ घर मोड़, बेला मोड़, पीटीसी, कटहलवाड़ी, भंडार चौक, विद्यापति चौक, एमएलएसएम कॉलेज, दीवानी तकिया, बरही टोला, नाका एक, नीम पोखर, कादिराबाद, कर्पूरी द्वार, आजमनगर, रुहेलआगंज, कल्पना सिनेमा, शिवधारा, फूलवाली गली, शिक्षक कॉलोनी आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. लक्ष्मीसागर उपकेंद्र का चूनाभट्ठी फीडर भी सुबह आठ बजे से नौ बजे तक बंद रहेगा. इस तय समय तक चूनाभट्ठी, गंगवाड़ा, नाका आठ, क्रांति चौक, मिठ्ठू पोखर से कंगवा गुमटी, आनंद किशोरी नगर, जानकी नगर की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

