दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से शुक्रवार को मुंबई रूट पर विमान सेवा रद्द रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पैसेंजरों का कहना है कि टिकट कटाने के बावजूद यात्रा रद्द कर दी गयी. वहीं दिल्ली रूट पर विमानों का परिचालन लेट से हुआ. दिल्ली के लिये दो जोड़ी विमान सेवा संचालित की गयी. कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक- एक जोड़ी फ्लाइट की सर्विस दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है