Darbhanga : दरभंगा. मुरिया थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की ओर से साइबर थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई है. इसमें कहा गया है कि एक दूर के रिश्तेदार से उसकी शादी तय हुए थी. उसके बाद लड़के से बातचीत होने लगी. बाद में पता लगा कि लड़के का किसी अन्य लड़की से संबंध है. इस वजह से बातचीत बंद कर दी. बाद में लड़के ने उसका फोटो व एक प्राइवेट वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल कर दिया. साथ ही दो लाख रुपए की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप पर दे रहा है. इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है