19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पड़हा राजा की हत्या से झारखंड में उबाल, खूंटी में शव के साथ सड़क जाम, 24 घंटे का अल्टीमेटम

Soma Munda Murder Case: पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में खूंटी में बंद का व्यापक असर देखने को मिला है. खूंटी में शव के साथ सड़क जाम कर दिया गया है. सरायकेला में भी आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर उतर आए. घटना के बाद से झारखंड की राजनीति भी गरमा गयी है.

Soma Munda Murder Case: पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में गुरुवार को खूंटी में बंद का व्यापक असर देखने को मिला. घटना के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिले के भगत सिंह चौक पर लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव समेत कई लोग सड़कों पर उतर आए हैं. वे 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ साथ एसपी और डीसी को भी सामने आकर अपनी बात रखने को कह रहे हैं.

सरायकेला में भी आदिवासियों ने सड़क जाम किया

दूसरी तरफ खूंटी के पड़हा राजा की हत्या का विरोध सरायकेला में भी देखने को मिला. गुरुवार को जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में लोगों ने सड़क जाम कर हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की. जगह जगह पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. आदिवासी संगठनों के लोग सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससेआवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा. सड़क जाम कर रहे लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा है कि इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. सड़क जाम के दौरान मान सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, धर्मेंद्र सानडिल, राम चंद्र सोय, फागू मुंडा, केपी सेठ सोय, आसू मुंडा, सत्येंद्र सिंह मुंडा, मुन्ना सामद, चंद्र मोहन सिंह मुंडा, बुधन लाल मुंडा, विशाल सोय, अभिषेक मंडा समेत कई लोग मौजूद थे.

Also Read: Aaj Ka Mausam: झारखंड में आज भी चलेगी शीतलहरी, गुमला का तापमान 2.2 डिग्री, 11 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम?

झारखंड का सियासी पारा फिर गरमाया

पड़हा राजा की हत्या के विरोध में झारखंड का राजनीतिक पारा एक फिर गर्म हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री सह खूंटी के पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि वे सोमा मुंडा की हत्या से मर्माहत हैं. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि एक ओर सरकार ग्राम सभा को अधिकार देने की बात कर रही है तो दूसरी ओर एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. इससे साफ पता चलता है कि अपराधियों में प्रशासन का भय पूरी तरह समाप्त हो चुका है. खूंटी में एक तरह से माफियागिरी बढ़ रही है. लोग खुद को असुरक्षित महसुस कर रहे हैं. उन्होंने हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफतारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: कोरोना रोकथाम में बोकारो ने प्रचार-प्रसार में डीएमएफटी से खर्च किये 10 करोड़

भाजपा विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी दुख व्यक्त किया

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने भी खूंटी में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि खूंटी में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य के विधि-व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यह घटना झारखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को दिखाती है. अब हमारे समाज के अगुआ और मार्गदर्शक ही सुरक्षित नहीं हैं.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel