Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र की एक लड़की के नगर थाना क्षेत्र से गायब होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर लड़की के पिता की ओर से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनका कहना है कि वह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के निवासी है. उनकी पुत्री अपने शादीशुदा बहन के घर गयी हुई थी. उसका घर नगर थाना क्षेत्र में है. वहां से नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक उनकी पुत्री को झांसा देकर ले गया है. आवेदन में उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

