Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस के साथ एक टेंपो चालक ने मारपीट की.है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर सअनि बालकांत कुमार की ओर से लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार टेंपो चालक का नाम मो. एजाज है. वह पतोर थाना क्षेत्र के अकबरपुर का निवासी है. आवेदन में कहा गया है कि है कि 20 अगस्त की शाम सअनि बालकांत कुमार सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस क्रम में लोहिया चौक से लहेरियासराय बस स्टैंड जाने वाले सड़क के जेल चहारदीवारी के पास एक टेंपो व अन्य वाहन लगा हुआ था. इससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही थी. जाम को समाप्त कराने के लिए उन्होंने सअनि उदय कुमार यादव को बुला लिया. साथ ही सशस्त्र बल की मदद से यातायात व्यवस्था को सुचारु करने का प्रयास करने लगे. इस दौरान देखा गया कि एक टेंपो बीच सड़क पर खड़ा है. चालक को टेंपो हटाने के लिए कहा गया. हालांकि चालक ने बात को अनसुना कर दिया. पुलिस की टीम ने आम लोगों के सहयोग से टेंपों को सड़क किनारे कर दिया. आवेदनकर्ता के अनुसार यह देखकर टेंपो चालक काफी आक्रोशित हो गया और वह रॉड लेकर पुलिस की टीम को मारने के लिए दौड़ा. उनलोगों ने भागते हुए इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर सहयोग के लिए प्रपुअनि राजेश कुमार रंजन व पियुष कुमार वहां पहुंचे. पुलिस अधिकारी को देखते ही टेंपो चालक ने राजेश कुमार रंजन पर हमला कर दिया. राजेश रंजन को बीच सड़क पर पटककर उनकी वर्दी फाड़ दी. साथ ही गला दबाने लगा. इससे कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी की स्थित उत्पन्न हो गयी. पुलिस की टीम ने आम लोगों के सहयोग से उसपर काबू पाया और उसे थाना लाया गया. पूछताछ के लिए उसे अंचल कार्यालय में दो सिपाही की निगरानी में रखा गया. इस दौरान भी उसने एक सिपाही के साथ विवाद करते हुए भागने का प्रयास किया. भागते-भागते वह पुलिस क्लब पोखर के पास गिर गया. इस वजह से उसके शरीर पर कई जगह चोट लगा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

