Darbhanga News: सिंहवाड़ा. भरहुल्ली गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से हाथापाई के बाद लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगा. इसमें दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें से आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से जख्मी रामकृपाल यादव को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मियों का तत्काल उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. बताया जाता है कि जमीन पर कब्जा के लिए दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चल रहा था. अचानक दावेदारी जताने के कारण दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर आकर उलझ गए. इसमें राम कृपाल यादव, विकास यादव, आजाद यादव, अमर यादव, सत्तो यादव व गीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिन्हें इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया. वहीं दूसरे पक्ष से विनोद यादव, सुमित यादव, दीपन यादव, अनिल कुमार, सलटू यादव व पंकज यादव जख्मी बताये गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस सदल-बल मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

