Darbhanga News: केवटी. थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती शाम नानी के यहां से पढ़कर घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ चाकू दिखाकर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि रास्ते में चार युवकों ने नाबालिग लड़की को घेर लिया. चाकू दिखाकर छेड़खानी कर रहे थे. छात्रा हल्ला मचाने लगी. इस पर रास्ते से गुजर रहे राहगीर की नजर पड़ी. इसके बाद आरोपित युवक वहां से भाग निकले. बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी. बताया जाता है कि परिजनों की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस आरोपित के गांव पहुंची. चार आरोपितों को हिरासत में लेकर देर रात थाना लेकर आयी. देर रात ही दोनों पक्ष के परिजन थाना पर पहुंचे. रात में ही मामले को रफा-दफा कर दिया गया. बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा के माता-पिता बाहर रहते हैं. घर पर दादा-दादी ही हैं. छात्रा बगल के गांव अपने ननिहाल के स्कूल में पढ़ाई करती है. ननिहाल से शाम में अपने घर पैदल लौट रही थी, इसी दौरान युवकों ने घटना को अंजाम दिया. कहा जाता है कि दोनों पक्षों में सामाजिक स्तर पर नाबालिग छात्रा के माता-पिता के लौटने पर इस मामले को निबटा लिये जाने पर सहमति बन गयी. हालांकि गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. बताया जाता है आनेवाले रविवार को गांव में ही पंचायत रखी गयी है. इधर, इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि हल्का मामला था. दोनों के परिजनों ने आपसी सहमति बनाकर मामला को समाप्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है