Darbhanga News: दरभंगा. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) का 19वें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. 10 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला अध्यक्ष सुरेश मंडल के नेतृत्व में लिपिकों ने धरना प्रदर्शन किया. हायाघाट अंचल के प्रधान लिपिक के आकस्मिक निधन की खबर पर धरनार्थियों ने शोक जताया. संघ के जिला संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि 28 अगस्त को कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कमेटी की सरकार के साथ वार्ता की सूचना है. मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर जिला सचिव संतोष रमण के अलावा पंकज कुमार, अमित रंजन, नीतिश कुमार, विकास कुमार रंजन, शशि सक्सेना, रवि कुमार, अभय कुमार, अरुण कुमार चौधरी आदि बैठे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

