Darbhanga News: बिरौल. महमुदा निवासी 62 वर्षीय मो. शकूर शौच के क्रम में नदी की तेज धारा में बह गये. बताया जाता है कि वे शौच के बाद चप्पल निकालकर पानी लेने नदी में उतरे. इसी क्रम में पैर फिसल जाने से वे गहरे पानी में चले गए. देखते ही देखते नदी की तेज धारा उन्हें बहा ले गयी. जबतक लोग कुछ समझ पाते, वे आंखों से ओझल हो गए. घटना सोमवार की सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. परिजनों ने बताया कि मो. शकूर प्रतिदिन की तरह घर से नदी किनारे गए थे. इसी क्रम में वे तेज नदी की धारा में बह गये. ग्रामीणों ने पुलिस व अंचल प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने पुलिस बल व स्थानीय गोताखोरों के साथ घटनास्थल पर भेजा. कई घंटों तक तलाशी किये जाने के बावजूद शाम तक मो. शकुर को अता-पता नहीं चल पाया. सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर चौकीदारों को प्रतिनियुक्त कर वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. देर शाम तक बुजुर्ग का पता नहीं चलने पर प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि खोजबीन तेज की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

