18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: लोक अदालत के जरिए विवादों का निष्पादन, व्यक्ति के साथ समाजहित में: माधवेंद्र सिंह

Darbhanga News:व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 104 मामलों का निष्पादन कर 41 लाख 64 हजार 21 रुपये की वसूल की गयी.

Darbhanga News: बेनीपुर. व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 104 मामलों का निष्पादन कर 41 लाख 64 हजार 21 रुपये की वसूल की गयी. अध्यक्षता करते हुए अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम माधवेन्द्र सिंह ने कहा कि विवादों को आपसी सुलह-समझौते से निबटाने के बहुत फायदे हैं. यह व्यक्तिहित के साथ सामाजिक हित में भी है. इस दौरान लोक अदालत के सही संचालन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था. इसमें बेंच एक पर न्यायिक सदस्य के रुप में एडीजे सिंह व अधिवक्ता सदस्य विनय कुमार झा ने तीन आपराधिक वाद सहित पंजाब नेशनल बैंक के 18 व ग्रामीण बैंक के 12 ऋण संबंधी मामलों को निबटाते हुए 10 लाख तीन हजार 20 रुपये का समझौता कराया. वहीं दूसरे बेंच पर एसीजेएम संगीता रानी व अधिवक्ता देव कुमार चौधरी ने आठ आपराधिक वाद सहित एसबीआइ के 34, बैंक आफ इंडिया के तीन एवं सेंट्रल बैंक के आठ ऋण संबंधी मामलों का निबटारा करते हुए 31 लाख 52 हजार 413 रुपये का समझौता कराया. तीसरे बेंच पर मुंसिफ रोहित कुमार गुप्ता व अधिवक्ता दिवाकर झा ने पांच आपराधिक वाद, छह ग्राम कचहरी व सात दूरसंचार के मामलों का निबटारा करते हुए आठ हजार 588 रुपये का समझौता कराया. इस दौरान न्यायालय मैं लोगों की काफी भीड़ दिखी. लोगों ने लोक अदालत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी बैंक के शाखा प्रबंधक व कर्मियों ने भी अपनी मौजूदगी दिखाते हुऎ लोगों को ऋण समझौता कराने में सहयोग प्रदान कर रहे थे.

चार बेंचों पर 178 मामलों का हुआ निबटारा

बिरौल व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसीजेएम प्रथम नरेश महतो, प्रियांशु राज, पप्पू कुमार पंडित व राजू कुमार साहु ने किया. लोक अदालत के चार अलग-अलग बेंचों पर 178 मामलों का निबटारा किया गया. इनमें 142 आपराधिक मामले समेत विभिन्न बैंकों के 36 मामलों की सुनवाई की गयी. न्यायिक अधिकारियों व पैनल अधिवक्ताओं ने इन मामलों में समझौता कराया. इस दौरान विभिन्न बैंकों के ऋणधारकों से बकाया राशि 19 लाख 16 हजार 927 रुपए को सेटल कर 11 लाख 22 हजार तीन सौ की वसूली की गयी. लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए चार बेंचों का गठन किया गया था. प्रथम बेंच पर आपराधिक व बैंक से जुड़े 15 मामलों का निबटारा हुआ. वहीं दूसरी बेंच पर आपराधिक व ग्राम कचहरी से जुड़े 72 मामले निबटाए गये. तीसरे बेंच पर 19 व चौथे बेंच पर 55 मामलों का निबटारा किया गया. इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी, बैंकों के शाखा प्रबंधक, पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें