Darbhanga News: दरभंगा. विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य देवता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना में पूरा श्रद्धालु समाज बुधवार को समवेत हो गया. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों स्थल पर प्रतिमा स्थापित कर भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि पर पूजा-अर्चना शुरू की गयी. कई स्थानों से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसे लेकर एक दिन पूर्व से ही वातावरण में भक्तिगीतों के बोल गूंजने लगे थे. बुधवार पूर्वाह्न में भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कर विभिन्न देवी-देवताओं के साथ विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. जयकारे के साथ भक्तों के दर्शनार्थ पट खोल दिया गया. गाजे-बाजे के साथ लालबाग जेठियाही पोखर की युवा जगत गणपति पूजा समिति की ओर से शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें कन्याओं ने कलश में जल लेकर पूजन स्थल पर स्थापित किया. इसमें समिति के अध्यक्ष मनू राम के अलावा मोहन राम, सुरेंद्र राम, देवराज, मुन्ना राम, विकास कुमार, भोला राम, राजेश राम आदि शामिल थे. बता दें कि दरभंगा टावर, कादिराबाद, राजकुमारगंज, मौलागंज, रामपुर रहमगंज, कटहलबाड़ी, मशरफ बाजार, कटहलबाड़ी, चूनाभट्ठी, लक्ष्मीसागर, धर्मपुर, दोनार, अललपट्टी, बेंता, बलभद्रपुर सहित दर्जनों स्थानों पर आकर्षक साज-सज्जा के साथ पंडाल में प्रतिमा स्थापित की गयी है. इधर पट खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना आरंभ हो गया. दरभंगा पूर्वी भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय पासवान एवं जिला महामंत्री संजय सिंह पप्पू ने कई पूजा पंडालों में जाकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया. इस क्रम में अलीनगर के मोतीपुर, नदियामी, कैथवार आदि स्थानों पर पहुंचे. सिंह ने कहा कि गणपति पूजा के आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं उल्लास का माहौल बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

