Darbhanga News: दरभंगा. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया है कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू अगले माह दरभंगा आयेंगे. इस दौरान वे 36 करोड़ की लागत से बने टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे. कहा कि एयरपोर्ट का नाम विद्यापति के नाम पर रखने की घोषणा के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से गंभीर और प्रयत्नशील है. सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के चेयरमैन गोपाल जी ठाकुर ने नागर विमानन मंत्री से उनके मंत्रालय कक्ष में मुलाकात के बाद यह जानकारी दी है. बताया कि सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में मंत्री दरभंगा आयेंगे तथा एयरपोर्ट पर 2.4 एकड़ में 36 करोड़ की लागत से बने टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे. साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. साथ- साथ नाइट लैंडिंग सिस्टम के लिए भारतीय एयरफोर्स से एमएएफआई 2 योजना के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा कैट 2 की औपचारिकताओं को पूरा किए जाने के लिए रक्षा मंत्रालय से शीघ्र पहल किए जाने के साथ एनएच से एयरपोर्ट के भीतर जाने के लिए फुटब्रिज एलिवेटेड सड़क तथा सर्विस रोड, केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती तथा केंद्रीय बलों के अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए प्रशासनिक भवन तथा आवास , पानी टंकी, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि की समीक्षा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

