Darbhanga News: दरभंगा. इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल गुरुवार से शुरू होगा. लेकिन, इससे पहले ही कई परीक्षार्थियों के मोबाइल पर अपने को समिति का आदमी बताकर नंबर बढ़ाने को लेकर ठगों ने कॉल करना शुरू कर दिया है. परीक्षा में फेल हो जाने का भय दिखाकर, नंबर बढ़ाने का लालच देकर राशि ठगने के लिये साइबर फ्रॉड ऑन हो गये हैं. बिहार बोर्ड ऑफिस नाम से सेव नंबर 9891721823 से परीक्षार्थियों एवं अभिभावक को ठगने की कोशिश की जाने लगी है. साइबर फ्रॉड व्हाट्सएप पर स्कैन एंड पे से संबंधित स्कैनर भी उपलब्ध करा रहा है. परीक्षार्थी का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम तक परीक्षार्थियों को विश्वास में लेने के लिये बताया जा रहा है. प्रति विषय 3000 रुपया ऑनलाइन उपलब्ध कराने पर मिलने वाले अंक की जानकारी देने का दावा तक ठग कर रहे हैं. बताया जाता है कि ठग के चक्कर में अब तक कई लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. परीक्षार्थी प्रिया कुमारी के अभिभावक अवधेश कुमार ने बताया कि 22 फरवरी की सुबह लगभग 11 बजे बिहार बोर्ड ऑफिस के लोगो लगे नंबर 9891721823 से कॉल आया कि आपकी पुत्री ने केमिस्ट्री में आठ नंबर का प्रश्न ही हल किया है. फिजिक्स में 15 नंबर का प्रश्न हल किया है. गणित विषय की स्थिति भी ठीक नहीं है. अगर परीक्षा में प्रथम स्थान बच्ची को दिलाना चाहते हैं, तो प्रति विषय 3000 रुपया स्कैनर के माध्यम से ऑनलाइन देना होगा. परीक्षार्थी के अभिभावक ने इस बात को प्रभात खबर के प्रतिनिधि से शेयर की. प्रतिनिधि ने परीक्षार्थी के अभिभावक द्वारा दिये गये नंबर पर जब कॉल किया तो कभी नंबर व्यस्त, तो कभी नोट रिचेबल, तो कभी स्विच ऑफ सुनाई दिया. ऐसी सूचना मिल रही है कि कॉपियों में नंबर बढ़ाकर दिलाये जाने को लेकर साइबर फ्रॉड द्वारा अपने को बोर्ड का आदमी बताते हुये छात्र-छात्राओं को कॉल किया जा रहा है. प्राप्तांक बढ़ाने का लालच देकर पैसे की मांग की जा रही हैं. यह पूर्णतः गलत, अवांछनीय तथा गैरकानूनी है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. केएन सदा, डीइओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है