Darbhanga News: दरभंगा. शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया की समय सीमा में एक बार फिर से विस्तार किया गया है. आरटीइ एक्ट के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया की समय सीमा विस्तारित की गयी है. इस आशय का पत्र प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जारी की है. अब छात्रों का पंजीकरण 19 अप्रैल तक किया जा सकेगा. पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 21 अप्रैल तक एवं सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन स्कूल आवंटन 25 अप्रैल को किया जाएगा. कैलेंडर के मुताबिक चयनित छात्रों का विद्यालय में प्रवेश 26 से 30 अप्रैल तक होगा. निदेशक ने डीइओ एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ को निजी विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्रों के नामांकन का प्रयास करने का निर्देश दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है