Darbhanga News: दरभंगा. प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार से वार्षिक मूल्यांकन शुरू हो गया. पहले दिन पहली पाली में पहली एवं दूसरी कक्षा के गणित विषय की परीक्षा हुई. दूसरी पाली में दोनों कक्षाओं के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ई शिक्षा कोष पर प्रश्न उपलब्ध कराया गया. इसे विद्यालय प्रधान अपने लॉगिन आइडी से डाउनलोड कर परीक्षा संचालित कराये. दूसरे दिन इन्हीं दोनों कक्षाओं के बच्चों का पहली पाली में हिंदी एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी. इसके बाद तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों का लिखित मूल्यांकन किया जाएगा. 12 मार्च को दोनों पाली में गणित विषय की परीक्षा है. 13 मार्च को परीक्षा नहीं है. इसके बाद स्कूलों में होली अवकाश है. होली अवकाश के बाद 17 मार्च से फिर परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है