Darbhanga News: हायाघाट. उत्क्रमित मध्य विद्यालय होरलपट्टी में विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की रविवार को एडीएम नीरज कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचकों का निर्वाचन सूची में पंजीकरण करने, छूटे हुए महिला मतदाताओं का पंजीकरण करने, मृतक का नाम सूची से विलोपित करने, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में वृद्धि के लिए कारगर उपाय करने सहित राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ प्रियंका निधि, निवेदिता सहित भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयगोपाल चौधरी, जदयू के गोविंद मंडल, राजद के रईस अहमद सिद्दीकी, कांग्रेस के मो. चांद, आरएलजेपी के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

