Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अधवारा समूह की बुढ़नद नदी में सोमवार की दोपहर बाद स्नान करने गये एक युवक की मौत डूबने से हो गयी. जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर उसे नदी से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने बताया कि सीएचसी आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक नगर पंचायत सिंहवाड़ा निवासी 27 वर्षीय शत्रुघ्न राम बताया गया है. मृतक की मां सुमित्रा देवी ने बताया कि शत्रुघ्न गांव में ही बुढ़नद नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसकी शादी सीतामढ़ी जिला के फुलवरिया गांव में हुई थी. उसकी पत्नी आरती देवी मायके गयी थी. इसी बीच यह घटना हो गयी. शत्रुघ्न राम अपने परिवार में सबसे बड़ा लड़का था. उसका एक छोटा भाई है. इधर शत्रुघ्न की मौत से उसके दो अबोध बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. बेटे कार्तिक कुमार की उम्र चार व एक तीन महीने की बच्ची है. पिता की मौत के बाद शत्रुघ्न मजदूरी कर मां, पत्नी, दो अबोध बच्चे सहित भाई का भरण-पोषण कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि उसके निधन से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

