Darbhanga News: गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के परवत्ता गांव में शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी. इस अगलगी में किसान अभिलाष झा का आवासीय घर व दरवाजा जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि गृहस्वामी के घर के निकट कचरा की ढेर में आग लगायी गयी थी. कचरे के ढेर से निकली चिंगारी से उनके घर में आग लग गयी. इसमें घर समेत उसमें रखे कपड़े, फर्नीचर, अनाज, नकद 10 हजार तथा बरामदा पर रखे दो थ्रेसर, एक रीपर, तीन साइकिल, एक बाइक, भूसा सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गये. सूचना पर अग्निशमन दस्ता के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच रही. पीड़ित गृहस्वामी ने इसे लेकर घनश्यामपुर थाना में आवेदन देकर आग से हुई क्षति के मुआवजे की मांग की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सीओ को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है