बिरौल : दरभंगा से कुशेश्वरस्थान जानेवाली मुख्य पथ एसएच 56 पर सुपौल बाजार के चौरसिया पान दुकान के समीप निर्माण विभाग द्वारा बीती रात सड़क के बीचों-बीच नाले के पानी के निकासी को लेकर खुदाई कर दिये जाने से दोनों ओर से आ रही गाड़ी उस नाले में फंस गई. करीब 12 घंटे तक यातायात बाधित रहा.
इसकी सूचना पर एसडीओ मो. शफीक ने सड़क निर्माण कंपनी के अभियंताओं को इसकी जानकारी देते हुए नाले में फंसे दो वाहनों को जल्द निकालने का निर्देश दिये जाने के बाद निर्माण कंपनी के लोग आकर बीच सड़क के नाले में फसी गाड़ी को जेसीबी से बाहर निकाल कर यातायात बहाल कराया. लोगों को कहना है कि सड़क पर जलजमाव को ले यह कार्य किया जा रहा था. सड़क पर मिट्टी गिली होने के कारण समस्या उत्पन्न हो गई.