26 अक्तूबर की शाम चार बजे से नहीं मिलेंगे पेट्रौल-डीजल दरभंगा : पेट्रोल पंप के साथ तेल कंपनी के भेदभाव को लेकर पेट्रौल पम्प डीलर एसोसिएशन सांकेतिक हड़ताल करेंगे. कमीशन पर पुनर्विचार पंपों पर आने वाले टैंकर्स की अंतर दूर करने सहित छह सूत्री मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल में दरभंगा पेट्रौलियम डीलर एसोसिएशन भी शामिल होगा. यह जानकारी संघ के सचिव संजीव ठाकुर ने दी है. सचिव ने बताया कि 26 अक्तूबर को शाम चार से 6.15 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा. आगामी 3 नवंबर को डिपो से तेल का उठाव नहीं होगा तथा 15 नवंबर को पेट्रौल पम्प बंद रहेगा. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महामंत्री संदीप राय, कोषाध्यक्ष संजीव ठाकुर आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता अशोक मित्तल ने की. मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने चलाया सदस्यता अभियान दरभंगा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने गुरुवार को सीएम कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया. सदस्यता अभियान का नेतृत्व नगर अध्यक्ष मृत्युंजय ठाकुर ने किया. श्री ठाकुर ने बताया कि 400 छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर निकिता गुप्ता, बालकृष्ण मिश्रा, अजित वत्स, विमल मैथिल आशीष कश्यप, उग्रनाथ मिश्रा, शालिनी सिंह, महेश शर्मा आदि मौजूद थे. डाटा प्रो कम्यूटरर्स ने आयोजित किया रोजगार मेला दरभंगा : वीआइपी रोड स्थित डाटा प्रो कंप्यूटर्स ने गुरूवार को मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया. इसका उद्घाटन विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ, नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, जीविका मैनेजर विश्वजीत कुमार सुमन, सीएसएमयू प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने किया. रोजगार मेला में 265 छात्र-छात्राओं का विभिन्न कंपिनयों में रोजगार के लिए चयन किया गया. मेला में रीजनल डायरेक्टर सियाराम मिश्र, रीजनल मैनेजर संतोष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. ऋण को ले आवेदन 30 तक दरभंगा : अल्पसंख्यक वित्त निगम के तहत अल्पसंख्यक शिक्षित बेरोजगार युवकों को ऋण देने के लिए 30 अक्टॅबर से आवेदन स्वीकार किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक वित्त निगम जिला प्रबंधक धर्मेश झा ने बताया कि इसके लिए शैक्षणिक, उम्र, आय, अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है. नर्सिंग स्कूल में कैंपिग सिरोमनी फोटो संख्या- 11परिचय- समारोह में मौजूद नर्सेस दरभंगा : डीएमसीएच के नर्सिंग स्कूल में गुरूवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा ने कैंपिंग समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ मिश्रा ने कहा कि नर्सिंग सेवा से बड़ी संसार में और कोई सेवा नहीं है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर ने कहा कि यह सेवा मरीजों के लिए है. इस मौके पर नर्सिंग की प्राचार्य सुधा सिन्हा ने छात्राओं को कैप पहनाया. छात्राआं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की. बैठक से गायब रही चार सीडीपीओ डीएम ने कहा दें चेतावनी पत्र फोटो संख्या- 16परिचय- बैठक में मौजूद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह फोटो संख्या- 17परिचय- उपस्थित अधिकारी व कर्मी दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को नियमित टीकाकरण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय में हुई. बेठक में बहेड़ी, तारडीह, हायाघाट एवं केवटी के सीडीपीओ की उपस्थित नहीं रहने के कारण डीएम खासे नाराज दिखे. इसे गंभीरता से लेते हुए चेतावनी पत्र देने का निर्देश आइसीडीएस के डीपीओ को दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारियों द्वार समय पर विहित प्रपत्र में प्रगति प्रतिवेदन नहीं भेजे जाने पर बैठक में डीएम ने इसे गंभीर अनियमितता बताते हुए सभी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी पुनरावृति होने पर वेतन से राशि कटौती करने का निर्देश दिया. डीएम ने टीकाकरण अभियान के दौरान होने वाली प्रखंड स्तरीय बैठकों में सीडीपीओ को निश्चित रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा पर भी ध्यान देने को कहा. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एससी दास, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
26 अक्तूबर की शाम चार बजे से नहीं मिलेंगे पेट्रौल-डीजल
26 अक्तूबर की शाम चार बजे से नहीं मिलेंगे पेट्रौल-डीजल दरभंगा : पेट्रोल पंप के साथ तेल कंपनी के भेदभाव को लेकर पेट्रौल पम्प डीलर एसोसिएशन सांकेतिक हड़ताल करेंगे. कमीशन पर पुनर्विचार पंपों पर आने वाले टैंकर्स की अंतर दूर करने सहित छह सूत्री मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल में दरभंगा पेट्रौलियम डीलर एसोसिएशन भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement