दरभंगा : भाकपा की जिला परिषद की दो दिवसीय बैठक संपन्न हो गयी. लालबाग स्थित कार्यालय में सोमवार को विशेश्वर यादव की अध्यक्षता में राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संघ परिवार के एजेंडे पर काम कर रही है. देश में लगातार भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, महंगाई को बढ़ा रही है. कारपोरेट सेक्टर के हाथों देश को गिरवी रखने का कुचक्र चल रहा है. देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. वहीं बिहार सरकार अपराध, लूट, हत्या, दलित उत्पीड़न तथा बाजार को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है
. मौके पर जिला प्रभारी रामनरेश पांडेय ने कहा कि बिहार के किसान बाढ़ व सुखाड़ से पीड़ित हैं. यहां फसल बीमा, कृषि अनुदान, खाद्य पदार्थ की नकद सब्सिडी आदि को धरातल पर उतारने में केंद्र तथा राज्य सरकार असफल है. इस स्थिति में किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान की एकता के बल पर ही संघर्ष कर समस्या से निजात मिल सकती है. जिला सचिव नारायण जी झा ने पार्टी की ओर से तय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उसे सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर गोपाल प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न झा, सुधीर कुमार, राम कुमार झा, राजीव कुमार चौधरी, शशिकांत चौधरी, हरेष कुमार सिंह, शिवाजी लाल देव, वैदेही शरण सिंह, कमरूज्जमा, राजेंद्र मिश्र राजू मौजूद थे.