दरभंगा के रामबाग में हुई वारदात, पटना रेफर
Advertisement
व्यवसायी को गोली मार सवा लाख लूटे
दरभंगा के रामबाग में हुई वारदात, पटना रेफर दरभंगा : शहर के रामबाग में सोमवार शाम अपराधियों ने दुर्गा फ्लोर मिल के मालिक को गोली मार मार सवा लाख रुपये लूट लिये. गंभीर अवस्था में घायल गुल्लोबाड़ा निवासी बनवारी लाल सोयेका के पुत्र विनोद सोयेका को डीएमसीएच ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने पटना […]
दरभंगा : शहर के रामबाग में सोमवार शाम अपराधियों ने दुर्गा फ्लोर मिल के मालिक को गोली मार मार सवा लाख रुपये लूट लिये. गंभीर अवस्था में घायल गुल्लोबाड़ा निवासी बनवारी लाल सोयेका के पुत्र विनोद सोयेका को डीएमसीएच ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद एएसपी दिलनवाज अहमद भी पहुंचे व मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, विनोद सोयेका शिवधारा बाजार समिति में स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने भतीजा पिंटू कुमार के साथ घर लौट रहे थे. बाइक वह खुद ही चला रहे थे. इसी दौरान दरभंगा सेंट्रल स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली कनपटी में लगी है. इसके बाद रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल के सामने रास्ता खराब होने के कारण उन्होंने गाड़ी धीमी की. इसी बीच सामने से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी बाइक को घेर लिया. उसी समय पीछे से भी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने गाड़ी खड़ी कर दी. सामने वाली बाइक से उतर कर एक युवक ने व्यवसायी से पैसा निकालने के लिए कहा. थैला पर नजर पड़ते ही झपट लिया. इसके बाद सात दहशत फैलाने के लिए राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गयी. इसी दौरान विनोद व पिंटू सड़क पर गिर गये. दोनों शोर मचाने लगे. इस पर एक अपराधी ने विनोद की कनपटी में गोली मार दी. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए दरभंगा टावर की ओर भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने विनोद को डीएमसीएच ले गये. वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख कर पटना रेफर कर दिया. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement