दरभंगा : दो दिन पहले जिस युवती का अंतिम संस्कार किया गया, वो तीन दिन बाद जिंदा होकर श्यामा मंदिर में शादी करने पहुंच गयी. हालांकि, मौके पर पुलिस पहुंच गयी, जिससे शादी नहीं हो पायी. अब युवती बाद में शादी करने की बात कह रही है. मामला विवि थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ गांव के रहनेवाले स्व. रामवृक्ष चौधरी के घर का है. इसको लेकर पूरे इलाके में चरचा है.
Advertisement
जिसका हो चुका था अंतिम संस्कार वो पहुंची शादी रचाने!
दरभंगा : दो दिन पहले जिस युवती का अंतिम संस्कार किया गया, वो तीन दिन बाद जिंदा होकर श्यामा मंदिर में शादी करने पहुंच गयी. हालांकि, मौके पर पुलिस पहुंच गयी, जिससे शादी नहीं हो पायी. अब युवती बाद में शादी करने की बात कह रही है. मामला विवि थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ गांव के […]
जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी की रात रामवृक्ष की सबसे छोटी बेटी गायब हो गयी थी. एक जून को एनएच-57 पर जीवछ घाट के पास अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ, जिसकी खबर चार जून को अखबारों में छपी. इधर, पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए
डीएमसीएच भेज दिया. बताते हैं खबर छपने के बाद युवती
जिसका हो चुका
की मां खोजते हुए डीएमसीएच पहुंची और उसने शव को देखा, तो कहा कि ये उनकी बेटी का शव है. इसके बाद पुलिस ने कागजी खानापूर्ति के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने उसे मरा मान लिया, लेकिन सोमवार को विवि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर को जानकारी मिली कि बंगलागढ़ से जो युवती गायब हुई है, वो शादी करने के लिए श्यामा मंदिर परिसर में आयी है.
जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी. वहां पर देखा, तो वही युवती निकली, जो अपने पड़ोसी विपुल नाम के युवक के साथ शादी करने जा रही थी. पुलिस व बंगलागढ़ गांव के लोगों ने विपुल को पकड़ लिया. पुलिस को दिये बयान में युवती ने कहा कि वो भाई-बहनों में सबसे छोटी है. उसके पिता की मौत हो चुकी है. इस साल वो हाइस्कूल में फेल हो गयी थी, तो उसकी पिटाई की गयी और घर से निकाल दिया गया. इसके बाद वो विपुल के घर पहुंची थी, जहां विपुल की मां ने उसे पनाह दी थी. इसी से प्रभावित होकर वो विपुल से शादी करना चाहती है. वहीं, ये भी कहा जा रहा था कि युवती ने पहले ही विपुल से शादी कर ली है. हालांकि, गांव के लोग मामले को प्रेम-प्रसंग मान रहे हैं.
दसवीं में फेल होने
के बाद से गायब हो गयी थी युवती
पड़ोसी से करने जा रही थी शादी
दो दिन पहले एनएच-57 पर मिले शव की परिजनों ने की थी पहचान
युवती की मां ने कहा था, बेटी का है शव, किया था अंतिम संस्कार
युवती बोली, फेल होने पर हमको निकाल दिया गया था घर से
आखिर किसका था शव ?
गायब युवती के जिंदा मिलने के बाद उस शव को लेकर बात होने लगी है, आखिर वो किसका था. पुलिस फिर से शव की शिनाख्त करवाने की बात कह रही है. पुलिस अधिकारी ये भी कह रहे हैं कि युवती का शव कहीं और से लाकर जीवछ घाट पर फेंका गया है. सच्चई क्या है, ये पुलिस जांच में सामने आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement