निर्णय के अनुपालन को पार्षदों ने किया घेराव
Advertisement
होर्डिंग व ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया पर उठाया गया सवाल
निर्णय के अनुपालन को पार्षदों ने किया घेराव दो वर्ष पूर्व पीएचइडी पर प्राथमिकी का स्थायी समिति ने लिया था निर्णय दरभंगा़ : दो वर्ष पूर्व सशक्त स्थायी समिति द्वारा लिये गये निर्णय पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध पार्षद मधुबाला सिन्हा एवं प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जनों लोगों के […]
दो वर्ष पूर्व पीएचइडी पर प्राथमिकी का स्थायी समिति ने लिया था निर्णय
दरभंगा़ : दो वर्ष पूर्व सशक्त स्थायी समिति द्वारा लिये गये निर्णय पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध पार्षद मधुबाला सिन्हा एवं प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जनों लोगों के साथ स्थायी समिति की चल रही बैठक का घेराव किया. इन दोनों पार्षदों की शिकायत थी कि जलसंकट से शहरवासी परेशान हैं. पीएचइडी एवं मेसर्स किर्लोस्कर ब्रदर्स की कार्य शिथिलता के खिलाफ निगम प्रशासन उसपर कार्रवाई नहीं कर रही है.
पार्षदों की जो सात सदस्यीय समिति इसकी जांच के लिए दो वर्ष पूर्व बनी थी, उसकी अबतक एक भी बैठक तक नहीं हुई है. उस कमिटी में पार्षद प्रदीप गुप्ता, आशुतोष कुमार, अशोक कुमार, मो अनवार, मनोज मंडल, हाफजा जमाल परवीन एवं सुबोध प्रसाद थे.
जानकारी के अनुसार गत 19 मई 2014 एवं 22 मई 2014 को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से पीएचइडी की कार्य शिथिलता के खिलाफ उनके विरुद्ध प्राथमिकी तथा उनके द्वारा किये गये कार्य की जांच निगरानी से कराने का निर्णय लिया था. बैठक में मेयर ने कहा था कि पीएचइडी के अभियंता भूमिगत पाइप नहीं बिछवा रहे हैं जिसके कारण अभी तक एक भी योजना पूरा नहीं हुई है. इसीलिए इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाय.
इसके तीन माह बाद 5 अगस्त 2014 को हुई सामान्य बैठक में पार्षदों ने पीएचइडी पर लोक राशि का अपव्यय तथा अबतक कार्य पूरा नहीं करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया था. सदस्यों की शिकायत थी कि पीएचइडी ने अबतक नगर निगम से 29 करोड़ 86 लाख 25 हजार 500 रुपये के उठाव के बावजूद किसी एक योजना से भी जलापूर्ति शुरू नहीं कर सकी है. निगम बोर्ड की बैठक की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने पत्रांक 4337 दिनांक 4 दिसंबर 2014 को प्रधान सचिव को पत्र भेजकर पीएचइडी एवं मेसर्स किर्लोस्कर एंड ब्रदर्स
के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी सरकार से इस संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. पार्षदों के धरना के दौरान मेयर गौड़ी पासवान वहां पहुंचे. उन्होंने दोनों पार्षदों एवं मुहल्लावासियों को आश्वस्त किया कि आगामी 24 मई को सात सदस्यीय कमिटी की बैठक निगम कार्यालय में होगी, उस बैठक में पीएचइडी के खिलाफ जो निर्णय लिया जायेगा उसके अनुरूप अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. मेयर के इस आश्वासन के बाद पार्षद मधुबाला सिन्हा एवं प्रदीप गुप्ता सभाकक्ष के आगे चल रहे धरना को समाप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement