13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राइडल सीजन में महिलाओं के लिए खास एयर ब्रश मेकअप

लक्मे सैलून की संचालिका कोमल ठाकुर ने िदये िटप्स दरभंगा : एयर ब्रश मेकअप गर्मी के दिनों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. शादी में लड़की सबसे खूबसूरत और अलग दिखना चाहती है. गर्मी काफी होने की वजह से लोग एयर ब्रश मेकअप करवाना चाहते हैं. यह मैटफिनिश और वाटरप्रूफ होता है. यह एक […]

लक्मे सैलून की संचालिका कोमल ठाकुर ने िदये िटप्स

दरभंगा : एयर ब्रश मेकअप गर्मी के दिनों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. शादी में लड़की सबसे खूबसूरत और अलग दिखना चाहती है. गर्मी काफी होने की वजह से लोग एयर ब्रश मेकअप करवाना चाहते हैं. यह मैटफिनिश और वाटरप्रूफ होता है. यह एक विशेष गन से किया जाता है. एयर ब्रश एचडी मेकअप गर्मी के लिए सबसे अच्छा होता है. गर्मी के दिनों के लिए लाइटनिंग एवं वाइटनिंग रिचुअल फेसियल,आर्गेनिक फेसियल विथ ऑयल ट्रीटमेंट बहुत अच्छा और महिलाओं को काफी पसंद होता है. हेयर स्पा में एडवांस्ड मोरकन आयलस्पा (लक्ज़रीस्पा) मिरेकल आयल स्पा है.
बहुत पसंद किया जाता है. लक्मे सैलून की संचालिका कोमल ठाकुर ने बताया कि गर्मी के दिनों में चेहरे को दिन में दो बार साफ करें. रात को बिस्तर पर जाने से पहले चेहरा जरूर धोएं. मेकअप के साथ सोना नुकसानदेह होता है. मेकअप रिमूवर कोअच्छी तरह हटा लें, क्योंकि कुछ रिमूवर त्वचा पर तैलीय अवशेष छोड़ देते हैं,
जो कई बार धोने से भी साफ नहीं होते. मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें. एक दुलहन के लिए रोज दो बार मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह के पीछे कारण यह है कि इससे उसका मेकअप उस खास दिन तक बिल्कुट सटीक हो जाता है. यह छोटे हिस्सों में नहीं सिमटता और सहजता से फैलता है और फिर कोई परत भी नहीं बनाता.1 महीने तक ऐसा करें. सनस्क्रीन लोशन तत्परता से लगाएं. धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल जरूर करें. 30 से 50 एसपीएफ की मात्रा पर्याप्त होगी. अगर आपको ज्यादा देर तक धूप में रहना हो तो हर 2 घंटे में इस प्रक्रि या को दोहराएं. कोमल ठाकुर ने बताया कि दुल्हन को शादी के पहले प्री ब्राइडल पैकेज सर्विस जरूर लेनी चाहिए. प्री ब्राइडल मूलरूप से यह शादी से पहले की जाने वाली त्वचा की पूरी देखभाल प्रक्रि या का समूह को प्री ब्राइडल कहते हैं. इसे 1 पूरा दिन स्पा में बिताकर या फिर 4 महीने की पूरी दिनचर्या को अपनाकर पूरा किया जा सकता है. यदि आप शादी के कुछ दिन पूर्व यह सब 1 दिन में पूरा कर रही हैं तो ये प्रक्रि याए ंहैं. मैनीक्योर, पैडीक्योर, फेशियल, वैक्सिंग, थ्रेडिंग, हेयरस्पा, बॉडी पॉलिश, बॉडी मसाज. इन सबके बाद अगर संभव हो तो स्टीम बाथ जरूर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें