दरभंगा : लक्मे सलोन ने किया गुड हेयर डे कैम्पेनिंग और 60 प्रतिशत तक का रिवारर्डस प्वाइंट का लांच . लक्मे सलोन की संचालिका कोमल ठाकुर ने बताया कि स्ट्रेटथेरेपी, न्यूट्रीस्ट्रेट, सिस्टीन इन्फ्यूजल ग्लोबल हेयर कलर के साथ सभी पर 60 प्रतिशत तक की विशेष छूट गुड हेयर डे कैम्पेनिंग में 12 जून तक उपलब्ध […]
दरभंगा : लक्मे सलोन ने किया गुड हेयर डे कैम्पेनिंग और 60 प्रतिशत तक का रिवारर्डस प्वाइंट का लांच . लक्मे सलोन की संचालिका कोमल ठाकुर ने बताया कि स्ट्रेटथेरेपी, न्यूट्रीस्ट्रेट, सिस्टीन इन्फ्यूजल ग्लोबल हेयर कलर के साथ सभी पर 60 प्रतिशत तक की विशेष छूट गुड हेयर डे कैम्पेनिंग में 12 जून तक उपलब्ध
है और लक्मे सलोन के सभी सर्विस पर 60 प्रतिशत तक की रिवारर्डस प्वॉइंट उपलब्ध है. कोमल ठाकुर ने बताया कि गर्मियों में बालों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है और गर्मियों में ये ऑफर महिलाओं के लिए बहुत बेनिफिशियलरहेगा. गुड हेयर डे के साथ साथ कंपनी ने फेसिअल ,मैनीक्योर,पेडीक्योर,वैक्सिंग,क्लीनअप ,बॉडीस्पा आदि पर भी रिवारर्डस प्वाॉइंट प्रतिशत तक का दिया है. जिसे आप 12 माह के अंदर कभी भी सर्विस के रूप में कैश कर सकते हैं.
लड़कों में भी बढ़ा ग्रूमिंग का क्रेज
लड़के भी अब प्री ग्रूमिंग पैकेज पर विशेष ध्यान देते हैं. प्री ग्रूमिंग में मैनीक्योर, पेडीक्योर, फेसिअल, हेयर स्पा बॉडी पॉलिशिंग की सर्विस होती है,जो एक सप्ताह से दो सप्ताह तक का पैकेज होता है. जिसे लड़के शादी के पहले पैकेज के अनुसार या दो तीन दिनों में सर्विस लेते हैं. 8 टू 8 लोरियल सलोन के संचालक अभिषेक शेखर ने कहा कि पहले से ज्यादा अब लोग ग्रूमिंग पर ध्यान देते हैं.लड़को में भीअब हेयरऔर स्कीन के प्रति जागरूकता बढी है. हेयर रिबांइंडिंग स्ट्रेटनिंग का क्रेज भी अब लड़कों में है. यहां तक की बेस और लाइट मेकअप के लिए भी लड़कों की बुकिंग रहती है.