17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी वाउचर मामले में मुख्य सूचना आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट

बहेड़ी : बीडीओ को बीस सूत्री की बैठक में फर्जी वाउचर बनाकर जिला कोषागार से राशि उठाव करने के खुलासे में चुप्पी साधना महंगा साबित हो रहा है. 22 अक्तूबर 2011 को बीस सूत्री की बैठक में डीएम के पत्रांक 178 दिनांक 25 फरवरी 2011 से इस प्रखंड को आवंटित यात्रा भत्ता में 2754, कार्यालय […]

बहेड़ी : बीडीओ को बीस सूत्री की बैठक में फर्जी वाउचर बनाकर जिला कोषागार से राशि उठाव करने के खुलासे में चुप्पी साधना महंगा साबित हो रहा है. 22 अक्तूबर 2011 को बीस सूत्री की बैठक में डीएम के पत्रांक 178 दिनांक 25 फरवरी 2011 से इस प्रखंड को आवंटित यात्रा भत्ता में 2754, कार्यालय व्यय 8867, वाहन इंधन 1496 एवं अन्य मदों में व्यय की मिली 5640 रुपये की निकासी को लेकर सवाल उठाया गया है.

तत्कालीन बीडीओ ने एक अगली बैठक में रिपोर्ट देने का आश्वासन देकर सदस्यों के जवाब को टालमटोल कर दिया. लेकिन इस ओर किसी प्रकार की बात सामने नहीं आने पर एक आरटीआइ कार्यकर्ता की ओर से मांगी गयी सूचना को जिला एवं प्रखंड प्रशासन तीन वर्षों में जवाब उपलब्ध नही करा सके है. इस बीच राज्य सूचना आयोग ने डीएम को सूचना उपलब्ध कराने का आदेश दे दिया था. बीडीओ से ओर से दिये गये जवाब पर उठ रहे सवाल को लेकर मुख्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार सिंहा ने दरभंगा डीएम को एक हफ्ते के भीतर सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

जिसकी प्रतिलिपी दुबौली के आरटीआइ कार्यकर्ता प्रेम नाथ सिंह को भी दी गयी है. जिसमें राज्य सूचना आयोग में अगली तिथि 13 जुलाई 2016 को बीडीओ की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है. बीस सूत्री सदस्यों ने वाहन एवं यात्रा भत्ता नही मिलने के बावजूद राशि की निकासी को लेकर क्षुब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें