13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 67 मामले निबटे

दरभंगा़ : उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के एमडी के निर्देश पर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में विपत्र सुधार के लिए लगाये गये कैंप में कुल 76 आवेदक उपस्थित हुए, जिनमें 67 का ऑन स्पॉट विपत्र सुधारकर उन्हें नया विपत्र निर्गत किया गया. 9 विपत्रों में जांच के आदेश कनीय अभियंताओं को दिया गया. […]

दरभंगा़ : उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के एमडी के निर्देश पर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में विपत्र सुधार के लिए लगाये गये कैंप में कुल 76 आवेदक उपस्थित हुए, जिनमें 67 का ऑन स्पॉट विपत्र सुधारकर उन्हें नया विपत्र निर्गत किया गया. 9 विपत्रों में जांच के आदेश कनीय अभियंताओं को दिया गया. उनकी रिपोर्ट के बाद एक सप्ताह के भीतर इन आवेदकों के विपत्र में भी सुधार कर उन्हें संशोधित विपत्र दे दिया जायेगा.

शिविर में अधिकांश उपभोक्ता लहेरियासराय क्षेत्र के थे, जहां हाल में स्पॉट बिलिंग सिस्टम शुरू किया गया है. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि इस शिविर में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव सुनील गामी, विजय बैरोलिया, पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, मिथिलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के ज्ञानेश्वर प्रसाद, विनोद पंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उन्होंने शिविर की कार्यपद्धति एवं अधिकांश विपत्रों का ऑन स्पॉट सुधार की सराहना की. शिविर मंे कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास के अलावा राजस्व अधिकारी प्रभा शंकर, सहायक अभियंता (दरभंगा) कुंदन कुमार एवं सहायक अभियंता (लहेरियासराय) पुनींद्र कुमार सिंह के अलावा सभी सेक्शन के कनीय अभियंता भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें