सनकी . चरित्र पर संदेह होने के बाद घटना काे िदया अंजाम
Advertisement
पत्नी की चाकू घोंप हत्या
सनकी . चरित्र पर संदेह होने के बाद घटना काे िदया अंजाम घटना के बाद पति ने खुद को भी मारा चाकू जख्मी हालत में डीएमसीएच में चल रहा इलाज जाले थाना क्षेत्र के नरौछ बिहारी गांव की घटना दरभंगा: चरित्र पर संदेह होने के कारण आवेश में आकर पति ने अपनी पत्नी की चाकू […]
घटना के बाद पति ने खुद को भी मारा चाकू
जख्मी हालत में डीएमसीएच में चल रहा इलाज
जाले थाना क्षेत्र के नरौछ बिहारी गांव की घटना
दरभंगा: चरित्र पर संदेह होने के कारण आवेश में आकर पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी़ वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद को भी चाकूमार गंभीर रूप से जख्मी कर लिया. जख्मी अवस्था में उसे रेफर करने के बाद डीएमसीएच में भर्ती कराया गया़ वहां चिकित्सकों के द्वारा उसकी सर्जरी की जा रही है़ घटना जाले थाना क्षेत्र के नरौछ बिहारी गांव की है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गणेश ठाकुर ने अपनी पत्नी प्रतिमा देवी को चाकू मार दिया. इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी़ परिजन जबतक उन्हें अस्पताल तक पहुंचाते रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इस घटना को अंजाम देने के बाद गणेश ने आत्महत्या के इरादे से स्वयं को भी चाकू मार लिया़ चौकीदार दुखा पासवान ने तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया़ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से उसे डीएमसीएच में रेफर कर दिया गया़ फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गणेश मुरैठा गांव के निवासी निर्धन ठाकुर का पुत्र बताया जाता है़
वह विगत कई वर्षों से पंजाब व दिल्ली में रहकर काम कर रहा था़ उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी़ स्थानीय लोगों की मानें तो वर्षो से पति पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. गणेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था़ इसी को लेकर उसने प्रतिमा की हत्या कर दी़ हालाकि मृतका चार बच्चों की मां है़
एक पुत्र तथा एक पुत्री की शादी भी हो चुकी है. इधर मृतका की बहन के पुत्र संजय का कहना था कि गणेश नशा का आदी था़ शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया़
इधर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पति को न्यायिक हिरासत में लेकर उसका इलाज करा रही है. साथ ही सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर इस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement