10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ससुराल में पत्नी की हत्या के बाद पति ने अपने पेट में घोंपा चाकू

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में घरेलू कलहको लेकर पति ने ससुराल में पहले पत्नी की हत्याकीदी. इसके बादखुद के पेट मेंचाकू घोंपकरअपनी जान देने की कोशिश की. फिलहाल जख्मी पति गणेश शर्मा काेइलाजके लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है. जबकि मृतक पत्नी प्रतिमा देवीकेशवको पोस्टमार्टमके लिएअस्पताल भेजादियागया है. घटना जाले थाना क्षेत्र के […]

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में घरेलू कलहको लेकर पति ने ससुराल में पहले पत्नी की हत्याकीदी. इसके बादखुद के पेट मेंचाकू घोंपकरअपनी जान देने की कोशिश की. फिलहाल जख्मी पति गणेश शर्मा काेइलाजके लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है. जबकि मृतक पत्नी प्रतिमा देवीकेशवको पोस्टमार्टमके लिएअस्पताल भेजादियागया है.

घटना जाले थाना क्षेत्र के नरौछ गांव की है. पति गणेश शर्मा मुरैठा गांव निवासी निर्धन शर्मा का पुत्र बताया गया है.गणेश का ससुराल भी इसी गांव में है. दंपति को दो बेटा व एक बेटीहैऔरइनमेंसे दो की शादी हो चुकी है. जबकि एक बेटा अभी भी कुंवरा है.बतायाजाता है कि पति-पत्नी में किसी बातको लेकरहमेशा विवाद होतारहता था. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें