घर से निकलने से पूर्व देख लें रूट चार्ट
Advertisement
आज बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था
घर से निकलने से पूर्व देख लें रूट चार्ट दरभंगा : घर से निकलने से पूर्व आप नयी यातायात व्यवस्था को जान लेंं. यह जानने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर 4 मई की यातायात व्यवस्था में परिवर्त्तन किया गया है. जिला […]
दरभंगा : घर से निकलने से पूर्व आप नयी यातायात व्यवस्था को जान लेंं. यह जानने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर 4 मई की यातायात व्यवस्था में परिवर्त्तन किया गया है. जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री की सुरक्षा तथा आमजन को परेशानी न हो इसे लेकर यातायात के मार्ग को बदल दिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि यातायात की व्यवस्था 4 मई को इस प्रकार रहेगी.
मुख्यमंत्री के आगमन को ले प्रशासन ने मार्गों को बदला
1. नाका नंबर 5 से लेकर आयकर चौराहा तक सुबह 7.15 बजे से सभी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान सभी वाहन लहेरियासराय टावर से बेंता, दोनार, स्टेशन रोड, डेनवी रोड से होते हुए बेला मोड़ की मार्ग से गुजरेगी.
2. बाघ मोड़, बेला मोड़ की ओर से आनेवाली वाहन भंडार चौक होते हुए कटहलबाड़ी आरओबी के नीचे से होकर विद्यापति चौक होते हुए जायेगी.
3. शहर में बसो का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा.
4. दिल्ली मोड़ से आनेवाली सभी बसे मब्बी होते हुए कादिराबाद बस स्टैंड आयेगी तथा कादिराबाद से निकलनेवाली बसें मब्बी होते हुए एनएच 57 की ओर जायेगी.
5. दिल्ली मोड़ से बाघ मोड़ की ओर सभी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
6. बेनीपुर/बिरौल की ओर से आनेवाली बसे दिलावरपुर दाल मिल से आगे नहीं आयेगी.
7. समस्तीपुर की ओर से आनेवाली बसे एकमी घाट पर ही रोक दी जायेगी. कादिराबाद बस स्टैंड जाने के लिए विशनपुर थाना के आगे विशनपुर चौक से पटोरी होते हुए अतरबेल एनएच 57 होते हुए सिमरी मब्बी होकर आयेगी.
8. लहेरियासराय टावर से लेकर आयुक्त कार्यालय तक रोड के किनारे सभी तरह के वाहनों का पार्किंग वर्जित रहेगा. सभी वाहनों का पार्किंग रजिस्ट्री ऑफिस के दक्षिण रोड के दोनों किनारों पर होगा.
9. बेनीपुर, बिरौल व कुशेश्वरस्थान की ओर से आनेवाली बसे धरौड़ा चौक से होकर सकरी, एनएच 57 होते हुए दिल्ली मोड़, बाघ मोड़ होते हुए राज मैदान में पार्क करेगी.
10. समस्तीपुर से आनेवाली बसे दो जीविका संगठन से संबंधित है वो विशनपुर थाना से आगे विशनपुर चौक होते हुए पटोरी, अतरबेल, एनएच 57 होते हुए सिमरी होकर बाघ मोड़ होकर राज मैदान में पार्क होगी.
11. बहेड़ी की ओर से आनेवाली जीविका संगठन की बसे शंकर लोहार चौक होते हुए बेनीपुर, धरौड़ा चौक क्रॉस कर एनएच 57 होकर बाघ मोड़ से गुजरते हुए राज मैदान पहुंचेेगी.
12. नाका नंबर 5 से लेकर सीएम आर्ट्स कॉलेज तक सभी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement