दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां आगमन को लेकर विगत दो दिनों से नगर निगम दो पालियों में सफाई अभियान चला रहा है. सर्किट हाउस से लेकर मुख्यमंत्री जिन कार्यक्रमों मेंं शरीक होंगे, वहां तक पहुंचने वाली सड़कों को चकाचक किया गया है. पिछले दो दिनों से जोन प्रभारी के अलावा नगर निगम के अभियंतागण भी उसकी नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आज शाम सफाई के बाद कई सड़कों के किनारे चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया .
नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह स्वयं विश्वविद्यालय, सीएम कॉलेज सहित कई मार्गों का निरीक्षण किया. उन्होंने सफाई कर्मियों को बुधवार को अहले सुबह से पुन: उन सभी सड़कों की गहन सफाई का निर्देश दिया है. इस बीच नगर निगम ने अपने कार्यालय को पूर्ण कंप्यूटरीकृत घोषित कर दिया है. अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि होल्डिंगका भुगतान भी गृहस्वामी ऑनलाइन कर सकते हैं.