21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड. संतोष झा सहित 14 की हुई पेशी

अब जिला जज के समक्ष होगी सुनवाई दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड केस की सुनवाई अब जिला जज की अदालत में होगी. मंगलवार को एसीजेएम पंचम राजेश कुमार द्विवेदी की कोर्ट में गिरफ्तार 14 आरोपितों की पेशी के बाद कमिटमेंट कराया गया. इसमें भागलपुर जेल से शातिर संतोष झा, गोपालगंज जेल से अभिषेक झा, संतोष झा […]

अब जिला जज के समक्ष होगी सुनवाई

दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड केस की सुनवाई अब जिला जज की अदालत में होगी. मंगलवार को एसीजेएम पंचम राजेश कुमार द्विवेदी की कोर्ट में गिरफ्तार 14 आरोपितों की पेशी के बाद कमिटमेंट कराया गया. इसमें भागलपुर जेल से शातिर संतोष झा, गोपालगंज जेल से अभिषेक झा, संतोष झा की बहन मुन्नी देवी, बहनोई संजय लाल देव सहित सभी आरोपितों की पेशी एक साथ की गयी. अब अगली सुनवाई 29 अप्रैल को जिला जज की अदालत में होगी.
बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में गत 26 दिसंबर को सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या मामले में गिरफ्तार 15 में से 14 आरोपितों को मंगलवार को एसीजेएम पंचम की कोर्ट में पेश किया गया. सीतामढ़ी जेल से विकास झा को पेशी
अब जिला जज
के लिए लाया जाना था, लेकिन उसे पेश नहीं किया गया. अभिषेक झा के वकील ने उसकी ओर से पुलिस पेपर प्राप्त किया. एसीजेएम पंचम राजेश कुमार द्विवेदी के समक्ष सभी अभियुक्तों का कमिटमेंट (दौरा सुपुर्दगी) के बाद मामले की आगे की सुनवाई के लिए जिला जज की अदालत में अग्रसारित कर दिया. अब 29 अप्रैल को मामले की सुनवाई होगी.
दो साल बाद अपने गुर्गों से मिला संतोष झा. कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में दो साल बाद उत्तर बिहार का शातिर संतोष झा अपने सभी गुर्गों से एक साथ मिला. वह अपनी बहन व बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी, बहनोई संजय लाल देव से भी मिला, जो इसी मामले में दरभंगा जेल से पेशी के लिए आये थे.
दो साल बाद अपने गुर्गों से मिला संतोष झा
26 दिसंबर को एके-47 से हुई थी हत्या
सड़क निर्माण एजेंसी से 75 करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी. रकम नहीं देने के कारण निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों को 26 दिसंबर को शिवराम में एके-47 से हत्या कर दी गयी थी. मामले में मुख्य आरोपित मुकेश पाठक को छोड़ शेष सभी आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें