शिक्षा की बदहाली पर बैठक में हंगामाफोटो: 22परिचय. बैठक में हंगामा करते सदस्यगण व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण. गौड़ाबौराम. आठ माह के बाद आयोजित पंचायत समिति की बैठक होने से क्षुब्ध सदस्यों ने सदन में जमकर हो-हंगामा किया़ सदस्यों ने कहा कि संविधान को प्रखंड प्रशासन नजर अंदाज कर पंचायत समिति सदस्यों की आवाज को दबाना चाह रही है. यह नहीं चलेगा. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, बिजली सहित अन्य जनहितैषी योजनाओं के मुद्दे छाये रहे़ प्रखंड के सुपौल मध्य विद्यालय परिसर में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख ममता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षा विभाग के मामलों पर जमकर हंगामा हुआ. उप प्रमुख मो. इजहार ने कहा कि पूरे प्रखंड के विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है़ वर्षों से नारी पंचायत के मध्य विद्यालय राउत पोखर के शिक्षक इंदल सिंह और उनकी पत्नी मध्य विद्यालय वाइस लगमा में प्रतिनियोजित हैं. दो वर्ष से दोनों शिक्षक विद्यालय नहीं आ रहे हैं. इसमें बीइओ को उक्त दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया. वहीं बगरासी के पंचायत समिति सदस्य हैदर अली प्राथमिक विद्यालय होसोंपुर के शिक्षिका फरहत परवीन एवं मध्य विद्यालय बगरासी उर्दू की शिक्षिका नवेदिता झा का तीन वर्षों से अता-पता नहीं होने का आरोप लगाया गया. कसरोर बसोली के मुखिया विश्वमोहन झा ने एमडीएम प्रभारी राहुल राज पर बरसते हुए कहा कि एमडीएम के फर्जीवाड़ा के मामले में अब तक जांच और कार्रवाई कितने मामले में किया गया, उसकी जानकारी सदन को दें. इसपर एमडीएम प्रभारी चुप हो गये. कसरौड़ करौली के मुखिया भानु चौधरी एवं मनसारा की मुखिया अर्शफी खातून ने बिजली विभाग के जेई से क्षेत्र के वंचित गांवों में अतिशीघ्र बिजली मुहैया कराने को कहा गया. बैठक में मुखिया भवनेश्वर चौधरी, मो. मुशा, पंचायत समिति सदस्य निशाद परवीन, मो. रशीद, आसी के मुखिया दशरथ साहु, वीणा देवी, सीओ शाह अलम, बीडीओ सत्यनारयण पंडित, बीएओ उमेश बैठा सहित सदस्यगण एवं अधिकारी मौजूद थे़बॉक्स::::::::::::::::::::::::दो माह पर हो बैठकविधान पार्षद सुनील सिंह ने कहा कि दो माह पर पंचायत समिति की बैठक होनी चाहिए, लेकिन प्रखंड प्रशासन की लापरवाही के चलते यह बैठक आठ माह के बाद हो रही है. यह बहुत दु:ख है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में पेंशन की राशि पंचायत सचिव को दिये हुए 6 माह हो गये हैं, परंतु जहां यह पैसा गरीबाें के हाथ मेें जाना चाहिए था, वहां पंचायत सेवक की जेब में यह राशि पड़ी है. इस मामले को लेकर विधान परिषद में आवाज उठाने की बात उन्होंने कही. वहीं सदस्यों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद श्री सिंह ने कहा, जितना वेतन विधायक को मिलता है उतना ही वेतन त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियाें को मिले, इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे़
BREAKING NEWS
शक्षिा की बदहाली पर बैठक में हंगामा
शिक्षा की बदहाली पर बैठक में हंगामाफोटो: 22परिचय. बैठक में हंगामा करते सदस्यगण व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण. गौड़ाबौराम. आठ माह के बाद आयोजित पंचायत समिति की बैठक होने से क्षुब्ध सदस्यों ने सदन में जमकर हो-हंगामा किया़ सदस्यों ने कहा कि संविधान को प्रखंड प्रशासन नजर अंदाज कर पंचायत समिति सदस्यों की आवाज को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement