18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कार से जोड़कर करें इंटरनेट का उपयोग

संस्कार से जोड़कर करें इंटरनेट का उपयोग विज्ञान करता विकास व निर्माण: जिला जज महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन फोटो संख्या- 19परिचय- कार्यक्रम में बोलते जिला व सत्र न्यायाधीश. (विज्ञापन से जुड़ी खबर) दरभंगा. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में सोमवार को आयोजित विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में […]

संस्कार से जोड़कर करें इंटरनेट का उपयोग विज्ञान करता विकास व निर्माण: जिला जज महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन फोटो संख्या- 19परिचय- कार्यक्रम में बोलते जिला व सत्र न्यायाधीश. (विज्ञापन से जुड़ी खबर) दरभंगा. महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान में सोमवार को आयोजित विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में बच्चों का एक से बढ़कर एक मॉडल को लोगों ने खूब सराहा. इन मॉडलों में अग्नि मिसाइल बनाने वाले मुकेश कुमार और समूह को विशिष्ट पुरस्कार भी दिया गया. वहीं सब सीनियर ग्रुप में मधुमाला कुमारी व समूह, सीनियर ग्रुप में अखिलेश कुमार एवं समूह मॉडल के लिए प्रथम विजेता बने. क्रॉफ्ट में प्रतिभा कुमारी, पेंटिंग में अभिनव राज एवं अंकित राज तथा प्रयोग में सब सीनियर ग्रुप के मनीष कुमार तथा सीनियर ग्रुप में दीप शिखा सुमन एवं कुमारी राधा ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा इन्हीं वर्ग में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके पवार ने किया. उद्घाटन उद्बोधन में श्री पवार ने प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए इंटरनेट को संस्कार से जोड़कर उपयोग करने की सलाह दी. मुख्य अतिथि लनामिवि के जंतु विभाग के डा. एम नेहाल ने बच्चों को प्रकृति को देखने, उसके बारे में सोचने और अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के प्रयास करने को कहा. इसे उन्होंने सफलता की कुंजी बताया. विशिष्ट अतिथि वरीय अधिवक्ता एसके चौधरी ने घरेलू गैस के बजाय गोबर गैस के उपयोग पर बढ़ावा देने की जरूरत जतायी. विशिष्ट अतिथि डा. पीएम मिश्रा ने विज्ञान के महत्व को रखते हुए इससे हमेशा विकास व निर्माण की बात कही. डा. एचके मिश्रा ने बच्चों के समुचित विकास के लिए योजनाबद्ध आगे बढ़ने की सलाह दी. विद्यालय के निदेशक एचके झा ने आगत अतिथियों का स्वागत के बाद अपने उद्बोधन में विज्ञान, कला एवं शिल्प को बच्चों, समाज व देश के लिए आवश्यक बताया. गांधी बिहार शाखा की प्राचार्या डा. प्रभा मल्लिक ने बच्चों को दृढ़ इच्छाशक्ति से आगे बढ़ने पर जोर दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वाजितपुर शाखा के प्राचार्य ए राय ने बच्चों में इस कार्यक्रमों के माध्यम से सृजनात्मक विकास होने की बात कही. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम में जल ही जीवन है गीत पर खूब तालियां बटोरी. पुरस्कार की घोषणा बीएन झा तथा धन्यवाद ज्ञापन एनके मिश्रा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें