29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता हत्याकांड: संतोष झा की बहन भेजी गयीं जेल

अभियंता हत्याकांड: संतोष झा की बहन भेजी गयीं जेल पति संजय लाल देव भी पहुंचे सलाखों के पीछेप्रतिनिधि, दरभंगा.इंजीनियर मर्डर केस में गिरफ्तार बहेड़ी प्रखंड प्रमुख व कुख्यात संतोष झा की बहन मुन्नी देवी व उनके पति संजय लाल देव को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में सड़क […]

अभियंता हत्याकांड: संतोष झा की बहन भेजी गयीं जेल पति संजय लाल देव भी पहुंचे सलाखों के पीछेप्रतिनिधि, दरभंगा.इंजीनियर मर्डर केस में गिरफ्तार बहेड़ी प्रखंड प्रमुख व कुख्यात संतोष झा की बहन मुन्नी देवी व उनके पति संजय लाल देव को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में सड़क निर्माण करा रही कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या मामले में इन दोनों के खिलाफ पुलिस को साक्ष्य हाथ लगे हैं. इससे पूर्व इस कांड में 10 अपराधी पकड़े जा चुके हैं. सूत्रों की मानें तो आरोपित कोर्ट में सरेंडर करना चाह रहे थे़ पति-पत्नी ने की थी रहने की व्यवस्थाहत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों के रहने की व्यवस्था प्रमुख दंपती ने की थी. बताया जाता है कि घटना के काफी पहले ही अपराधी दरभंगा पहुंच गये थे. यहां बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आइटीआइ व खजासराय में बसेरा बना रखा था. उपर से सिग्नल मिलने पर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया. एसएसपी एके सत्यार्थी के अनुसार कांड में संलिप्त अपराधियों के रहने के प्रबंध में प्रमुख दंपती की बड़ी भूमिका थी. इसी आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. वैसे अन्य पक्षों की भी जांच की जा रही है. बॉक्स::::::::::::::::::खाजासराय में टिका था कुख्यात विकासअक्सर उससे मिलने आता था सरगना मुकेश पाठकपुलिस ने बरामद की बाइक व अन्य सामानफोटो. 16परिचय. खाजासराय से बरामद बाइक.दरभंगा. संजय लाल देव की निशानदेही पर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खाजासराय मुहल्ले के एक घर से शनिवार की रात बरामद अपाची बाइक और जैकेट, बैग के तार भी इस हत्या से जुड़े हैं. सूत्र बताते हैं कि इस बाइक का कनेक्शन इस हत्या कांड से है, जबकि जैकेट व बैग उन्हीं अपारधियों के हैं. सूत्रों की मानें तो इस घटना में संलिप्त कुख्यात अपराधी विकास झा एक लॉज में किराये पर कमरा लेकर रहता था, जहां सरगना मुकेश पाठक आता-जाता था. वैसे गिरफ्तार सुबोध दूबे व ऋषि झा भी पतंजलि प्रोडक्ट विक्रेता के रूप में इसी क्षेत्र में रहता था. इसकी पुष्टि पहले ही एसएसपी कर चुके हैं. आज निकल सकता मुकेश व अन्य का इश्तेहारदरभंगा. एसएसपी के मुताबिक कुख्यात मुकेश पाठक, विकास झा व निकेश दूबे के विरुद्ध निर्गत वारंट का तामिला करा लिया गया है. अब इश्तेहार के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. सूत्र का कहना है कि सोमवार को कोर्ट से प्रे किया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संयुक्त ऑपरेशन चला रही है. इसे लेकर मुजफ्फरपुर के आइजी पारसनाथ ने दरभंगा पहुंचे थे. बैठक में दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन भी मौजूद थे. दूसरी ओर, हत्याकांड के बाद शुरू हुए एसएच 88 निर्माण कार्य को लेकर बने सुरक्षा कैंप का रविवार को एसएसपी ने निरीक्षण किया. बहेड़ी-सिंघिया पथ के गौड़ा एवं बहेड़ी-बहेड़ा पथ के गंगदह चौक पर बने पुलिस सुरक्षा कैंप का निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने पुलिस एवं जवानों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की. साथ ही कई निर्देश भी दिया. वहीं उन्होंने निर्माण कर्मियों से बात कर उन्हें बेखौफ होकर काम करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें