इंटर की 29 व मैट्रिक की 37 केंद्रों पर होगी परीक्षा बेनीपुर में 5 व बिरौल में बनाये गये 6 केंद्र इंटर की परीक्षा शामिल होंगे 40267 परीक्षार्थीकई परीक्षा केंद्र बदलादरभंगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा जिले के 37 केंद्रों पर होगी. इसमें बेनीपुर अनुमंडल में 5 तथा बिरौल अनुमंडल का 6 केंद्र शामिल हैं. वहीं इंटर की परीक्षा जिले के 29 केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा के दो-दो केंद्र बिरौल एवं बेनीपुर अनुमंडल में बनाये गये हैं. इंटर की परीक्षा में इन केंद्रों पर 40, 267 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें बालक वर्ग मेेें 24 334 तथा बालिका वर्ग में 15933 परीक्षार्थी शामिल हैं. कला संकाय में 9999 बालक तथा 12471 बालिका तथा विज्ञान संकाय में 8497 बालक तथा 2007 बालिकाएं शामिल होंगी. वहीं वाणिज्य संकाय में 5838 छात्र तथा 1455 छात्रा शामिल होंगे. इस बार कई परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया. आरबीजे कॉलेज, कबीरचक मध्य विद्यालय आदि को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. इंटर का परीक्षा केंद्रइंटर की परीक्षा केंद्रों मेें सीएम साइंस कॉलेज, सीएम आर्ट्स कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, लोहिया चरण सिंह कॉलेज, एमके कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, केएस कॉलेज, नागेंद्र झा महिला कॉलेज, एमएम जहीर आलम टीटी कॉलेेज, जेके कॉलेज बिरौल शामिल है. वहीं हाई स्कूलों में मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, एमएआरएम उच्च विद्यालय, राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, आरएनएम बालिका उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, पूर्वांचल उच्च विद्यालय, एमएल एकेडमी, प्लस टू सफी मुस्लिम स्कूल, सवार्ेदय उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, विद्यापति उच्च विद्यालय, सोगरा गर्ल्स हाई स्कूल, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, आेंकार उच्च विद्यालय सुपौल बाजार तथा मध्य विद्यालय सुपौल बाजार परीक्षा केंद्र होंगे.कृपया इसे बॉक्स में डालें….इन केंद्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षावार्षिक माध्यमिक परीक्षा के 37 केंद्रों में से 5 केंद्र बेनीपुर अनुमंडल में होगा. बेनीपुर में उच्च विद्यालय बहेड़ा, एसएम जहीर आलम टीटी कॉलेज बहेड़ा, अयाची महिला कॉलेज बहेड़ा, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय तथा बहेड़ा कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. वहीं बिरौल अनुमंडल के 6 केंद्रों में ओंकार उच्च विद्यालय जनता कोथी महाविद्यालय, मध्य विद्यालय सुपौल बाजार, कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय बलिया, तथा संतोबा इंटर नेशनल स्कूल का नाम शामिल है. जबकि शहर मेें जिला स्कूल, एमएल एकेडमी, एलआर गर्ल्स, शफी मुस्लिम, सर्वोदय, मुकुंदी चौधरी, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, राजउच्च विद्यालय, एमएलएसएम कॉलेज, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय सोगरा गर्ल्स स्कूल, पूर्वाचल हाई स्कूल, एमआरएम उच्च विद्यालय, राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, मिल्लत कॉलेज, एमकेपी विद्यापति, केएस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यही नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, रोज पब्लिक स्कूल लहेरियासराय, ज्ञान भारती, पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी महाविद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज, एमके कॉलेज, लोहियाचरण सिंह कॉलेज पर इंटर की परीक्षा होगी.
BREAKING NEWS
इंटर की 29 व मैट्रिक की 37 केंद्रों पर होगी परीक्षा
इंटर की 29 व मैट्रिक की 37 केंद्रों पर होगी परीक्षा बेनीपुर में 5 व बिरौल में बनाये गये 6 केंद्र इंटर की परीक्षा शामिल होंगे 40267 परीक्षार्थीकई परीक्षा केंद्र बदलादरभंगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा जिले के 37 केंद्रों पर होगी. इसमें बेनीपुर अनुमंडल में 5 तथा बिरौल अनुमंडल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement